- पुलिस ने लुटेरों के पास बरामद किए 9.13 लाख रुपये
(रिपोर्ट् – संजय सिंह)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अन्तर्गत खुर्दही बाजार में एटीएम मशीन काट कर 40 लाख रुपये लूटने वाले चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी ने मामले का पर्दाफाश करते हुए लुटेरों के पास से 9.13 लाख रुपये बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि बिहार के गिरोह ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल इस वारदात में शामिल अन्य लुटेरों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
लग्जरी कार से आए थे लुटेरे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3 अप्रैल की रात सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अन्तर्गत एचसीएल चौकी के समीप खुर्दही बाजार में लगे एसबीआई एटीएम बूथ में लुटेरों ने धावा बोल एटीएम तोड़कर उसमें मौजूद करीब 40 लाख कैश लूट लिया था। उस वक्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि लुटेरे देर रात लग्जरी कार से आए थे। हैरत की बात यह थी कि एटीएम मशीन से कैश लूटने के कई घंटे बाद तक पुलिस को वारदात की जानकारी नहीं हुई थी। अगले दिन कुछ ग्राहक एटीएम बूथ से कैश निकालने पहुंचे तो उन्होंने एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त हालत में पाया। सर्विलांस और क्राइम ब्रांच टीम की मदद से पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने एटीएम मशीन से 40 लाख रुपये की लूट किए जाने की बात को स्वीकार करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड समेत छह साथियों का नाम बताया। हालांकि पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य लुटेरों की तलाश में दबिश दे रही है।
बिहार के गिरोह ने रचाई लूटी साजिश
संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पुलिस ने नीरज मिश्रा, राज तिवारी, पंकज पांडेय और कुमार भास्कर ओझा को गिरफ्तार किया है। यह सभी बिहार राज्य के रहने वाले है। संत कबीरनगर जनपद के रहने वाले साथी देवेश और सर्वेश खुर्दही बाजार में किराए के मकान में रहते थे और वह कैश लोडिंग का काम करते थे। लुटेरे देवेश और सर्वेश का रिश्तेदार बनकर लखनऊ में आए थे। इसके बाद लुटेरों ने सुधीर मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा और पत्नी रेखा मिश्रा समेत दो अन्य को शामिल कर वारदात को अंजाम दिया था। एटीएम मशीन से कैश लूटने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
रेकी कर वारदात को देते हैं अंजाम
प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी ने बताया कि गिरोह का मास्टर मांइड सुधीर मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा है। उसके खिलाफ गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, बलिया समेत कई जनपदों में एटीएम मशीन से कैश लूटने के कई मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि सुधीर मिश्रा के इस काम में उसकी पत्नी रेखा मिश्रा भी शामिल है। खासकर लुटेरे उन एटीएम बूथ को निशाना बनाते थे। जहां पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं होता था। लुटेरों ने खुर्दही बाजार में लगे एटीएम बूथ की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए लुटेरों ने फर्जी पते की आईडी कार्ड पर सिमकार्ड लिया था। उनके पास से 9.13लाख रुपये बरामद किए है। इसके अलावा बैलेनो कार, पल्सर बाइक सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। तो वहीं आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस उनके साथियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
