लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हरिओम नगर में पिछले 21 वर्ष से सावन माह में चल रहा भंडारा आज भी बड़ी ही भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ।
आज हुए इस भंडारे में नगर में प्रतिष्ठित लोगों के साथ आम आदमी ने भी भोलेनाथ का प्रसाद लेकर उनसे आशीर्वाद लिया।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र के हरीओम नगर में पिछले 21 वर्ष पूर्व क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी नंदलाल लोधी ने सावन माह के आखिरी सोमवार से पहले रामायण और फिर उसके बाद पवित्र सावन माह के आखिरी सोमवार को भंडारे का आयोजन करना शुरू किया था। पिछले दो वर्ष पूर्व खतरनाक कोरोना की चपेट में आने से समाजसेवी नन्दलाल लोधी का निधन हो गया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 21 वर्ष पूर्व सावन के आखिरी सोमवार को शुरू किए गए विशाल भंडारे का आयोजन का सिलसिला उनके बेटे गोविंद राजपूत ने रुकने नहीं दिया और अब अपने पिता द्वारा शुरू किए गए इस भंडारे की परंपरा को पेशे से अधिवक्ता गोविंद लोधी बखूबी निभा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को भोलेनाथ के मंदिर पर पर रविवार को रामायण का पाठ कराया और सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें क्षेत्रवासियों ने भक्ति में लीन होकर भोलेनाथ के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इन माननीयों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद
सावन के आखिरी सोमवार को हरीओम नगर में आयोजित हुए विशाल भंडारे में क्षेत्रवासियों के साथ साथ विधायक डॉ नीरज बोरा उत्तर विधानसभा लखनऊ विधायक संडीला राजकुमार अग्रवाल रजिया वरिष्ठ कार्यकारिणी नगर निगम प्रदीप शुक्ला पार्षद फजुल्लागंज चतुर्थ पार्षद कुमकुम राजपूत अयोध्या दास सेकंड वर्ल्ड लखनऊ बार के महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्रा बार काउंसिल उत्तर प्रदेश अखिलेश अवस्थी लखनऊ बार के संयुक्त मंत्री रत्नाकर द्विवेदी मनोज शर्मा माननीय उत्तम मिश्रा पूजा शुक्ला व पार्षद अनूप कुमार वाजपेयी उर्फ मुन्ना वाजपेयी विद्या सागर तिवारी सीएस पांडेय वी के श्रीवास्तव बीनू शर्मा कल्लू शर्मा खुशीराम मौर्य गोविंद मौर्य दिनेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।