लेखपाल की मुख्य परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम व एसएसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण,,

झाँसी। उत्तर प्रदेश में आज हो रही लेखपाल की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिले के डीएम व एसएसपी ने संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने परीक्षा केंद्र पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

आज हो रही लेखपाल की मुख्य परीक्षा

बता दें आपको रविवार को प्रदेश में लेखपाल की मुख्य परीक्षा हो रही है यह परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो पाए इसके लिए शासन प्रशासन पूरी मुस्तेदी के साथ मुस्तेद है।

इसी कड़ी में झांसी में डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी ने संयुक्त रूप से जीआईसी कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र व एलवीएम इंटर कॉलेज समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

Leave a Comment