सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने निकाय चुनाव के परिणामों को लेकर कहीं यह बड़ी बात,,

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है । निकाय चुनाव के परिणाम पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए सपा महासचिव श्री यादव ने कहा कि अगर ईमानदारी से निकाय चुनाव होते तो सपा का परिणाम कुछ और ही होता।

मीडिया से ये कही बात


मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव मैनपुरी के करहल पहुंचे और वहां पर उन्होंने मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दिया। मीडिया से बात करते हुए सपा महासचिव श्री श्री यादव ने कहा कि छोटे-छोटे चुनाव में और भाजपा सरकार ने अधिकारियों और पुलिस के बल पर एवं बेईमानी के दम पर यह चुनाव जीता। फिर भी समाजवादी पार्टी ने अच्छा चुनाव लड़ा और समाजवादी पार्टी को वोट बहुत अच्छा मिला अगर गड़बड़ियां नहीं होती तो समाजवादी पार्टी नंबर एक पर होती । उन्होंने कहा कि आगे देखिये 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए समाजवादी पार्टी ही मुसीबत बनेगी । उन्होंने कहा कि चुनाव में जो गड़बड़ियां हुई हैं उन पर समीक्षा करेंगे।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment