जालौन के इस प्रसिद्ध मंदिर में होने जा रहा सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ,, जोरों पर चल रही तैयारियां

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में तीसरी वर्ष श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर परिसर में सवा लाख श्रीहनुमान चालीसा का पाठ होने जा रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं तथा भक्तों के नामांकन प्रक्रिया चल रही है।
उरई मार्ग स्थिति श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर परिसर में पुष्य नक्षत्र में 9 दिसंबर 25 मंगलवार से सवा लाख श्रीहनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन होने जा रहा है। मंदिर परिसर में भक्त पहुंचकर अपनी इच्छानुसार श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करके सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में अपना सहयोग करेंगे। मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज ने बताया कि इसके लिए तैयारियां की जा रही है। भक्तों के बैठने की व्यवस्था के साथ्ज्ञ ही पाठ करने के लिए भक्तों को श्रीहनुमान चालीसा उपलब्ध कराया जाएगा। भक्तों को ठंड से बचाव के लिए अलाव की भी व्यवस्था रहेगी। मंगलवार 9 दिसंबर से शुरू हो रहा यह आयोजन एक सप्ताह तक चलेगा।सवा लाख श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए भक्तों के नाम लिखे जा रहे हैं। बड़ी संख्या में भक्त अपना नाम लिखवा रहे हैं।