100 वर्षीय बुजुर्ग महिला पहुँची वोट डालने,, मीडिया से कही यह बात

Loksabha election 2024 ।लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान आज बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हो रहे। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद की एक पोलिंग बूथ पर जब 100 वर्षीय दादी वोट डालने के लिए पहुंची तो हर किसी कैमरे की फ्लैश उनकी तरफ हो गए। मीडिया से बात करते हुए 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कहा कि उनको वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या उनको कोई साधन मिला तो उन्होंने साधन मिलने की बात से इनकार कर दिया।
बता दें आपको उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में आज लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं । इसी कड़ी में गौतम बुद्ध नगर जनपद के ग्रेटर नोएडा में स्थित दादरी मिहर भोज बालिका इंटर कॉलेज में 100 वर्ष की बुजुर्ग महिला वोट डालने के लिए पहुंची और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालकर जब बुजुर्ग महिला वापस आयी तो मीडिया वालों ने जब उनसे पूछा कि वोट डालकर आपको कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा बहुत अच्छा लग रहा है और जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि कोई सुविधा उनको मिली थी तो इस पर उन्होंने इनकार कर दिया। हालांकि 100 वर्ष की दादी का वोट डालने आना यह एक जागरूक नागरिक का परिचय है। उत्तम पुकार न्यूज़ भी आप सभी से अपील करता है कि अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

Contact for news & Advertisement : 9415795867

Leave a Comment