12 वर्षीय किशोरी की करेंट लगने से मौत,,,

पढ़िए आपकी अपनी पत्रिका

Lucknow news today ।लखनऊ में रविवार को एक बहुत ही दुःखद घटना प्रकाश में आई है। यहाँ के बंथरा थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय किशोरी की करेंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किशोरी नहाने के बाद कपड़े डालने के लिए छत पर गयी थी जहाँ वह करेंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।

यह हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार बंथरा थाना क्षेत्र के रहने वाले सतेन्द्र गौतम मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। बताया जा रहा है कि आज सतेंद्र काम पर गए थे और इनकी पत्नी बेटे को लेकर खेत पर चली गई थी। घर मे उनकी 12 वर्षीय बेटी पलक ही अकेली थी। बताया जा रहा है कि पलक ने नहाने के बाद कपड़े डालने के लिए छत पर गयी थी उसी दौरान वह वहाँ लगे वल्व के तार की चपेट में आ गयी और वही गिर गई। घटना की जानकारी तब हुई जब भाई घर आया और उसने दरवाजा खटखटाया तो वह खुला नहीं इस पर उसने पड़ोसी के छत पर जाकर तो तब जानकारी हुई। बताया जा रहा है कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मगर पोस्टमार्टम न कराने की गुहार पुलिस से लगाई और दुःखी मन से अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave a Comment