नेपालगंज में जुआ खेलते वरिष्ठ एसआई सहित 13 जुवारी गिरफ्तार

पुलिस ने कमरे से ताश की गड्डी सहित 13 लाख रूपये किए बरामद

राहुल उपाध्याय नबी अहमद

Nepal news today । पड़ोसी नेपाली जिला बांके के नेपालगंज में नेपाल पुलिस के एक वरिष्ठ निरीक्षक समेत एक दर्जन से अधिक हाई-प्रोफाइल जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांके पुलिस ने नेपालगंज बस पार्क बाईपास स्थित एक होटल से जुआ खेल रहे नेपाल पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक समेत नेपालगंज और बांके के कोहलपुर के हाई-प्रोफाइल जुआरियों को 13 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। बांके जिला पुलिस कार्यालय के एसपी अंगुर जीसी के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक यम बहादुर बुधमगर के नेतृत्व में एक टीम ने बुधवार की रात करीब 11 बजकर 30 बजे नेपालगंज उपमहानगर पालिका वार्ड नं. 2 बाईपास रोड स्थित एक होटल के जुआ अड्डे पर छापा मारा और उन्हें काबू कर लिया। एसपी ने बताया कि नेपालगंज और कोहलपुर के 14 जुआरियों को होटल से 1 लाख 36 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने होटल के कमरे में ताश खेलते हुए कोहलपुर के गणेश बसनेत, ऋषि गुप्ता, तरूण गौतम, बिनोद खड़का, मो शफीक बेहाना, संगम शाह, मधुसूदन दहल, मेघराज गौतम, रमेश शाही, भागीरथ यादव, नंदलाल यादव, सुमन केसी और होटल मालिक विज्ञान श्रेष्ठ को गिरफ्तार किया है। सूत्रों का दावा है कि जुए के अड्डों से गिरफ्तार किए गए कुछ लोग जुआरी हैं जो हमेशा जुआ खेलते हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी जुआरियों के साथ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment