उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में पुलिस ने ढाई लाख रुपए के इनामी बदमाश आदित्य राणा उर्फ रवि को मुठभेड़ के बाद मार गिराया। पुलिस के अनुसार बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आदित्य राणा के ऊपर लगभग 43 मामले दर्ज थे और वह कोर्ट से पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था।
यहां हुई मुठभेड़
पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात बिजनौर पुलिस और एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर बदमाश क्षेत्र में मौजूद है। इस पर पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बताया जा रहा है कि बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया जिससे 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाई जिसमें एक बदमाश भी घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने दी जानकारी
बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने बताया कि देर रात एसओजी को सूचना मिली थी कि शातिर बदमाश आदित्य राणा और उसके साथी स्योहारा क्षेत्र के बुढ़नपुर इलाके में है। इस पर पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिसमें बदमाश घायल हुआ पुलिस टीम उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह हुए घायल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से बिजनौर के स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी सिपाही अजय फौजी एसओजी इंस्पेक्टर जय वीर सिंह सिपाही अरुण और रईस घायल हुए हैं।

पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के राना नगला गांव का रहने वाला आदित्य राणा उर्फ रवि को पुलिस टीम 23 अगस्त 2022 को लखनऊ से कोर्ट में पेश करने के लिए बिजनौर लेकर जा रही थी और इसी बीच शातिर दिमाग आदित्य राणा शाहजहांपुर जनपद में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। पुलिस टीम तभी से इसकी तलाश में जुटी हुई थी।
ढाई लाख घोषित था इनाम
पुलिस के अनुसार शातिर बदमाश आदित्य राणा की गिरफ्तारी पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया था और यह बदमाश शाहजहांपुर बिजनौर अमरोहा संभल से वंचित चल रहा था जिसे आज मुठभेड़ में मार गिराया गया
