22 मई को लखनऊ में धूमधाम से मनाई जाएगी महाराणा प्रताप की जयंती,,

Lucknow news. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती का बड़ा कार्यक्रम 22 मई को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा । इस सम्बंध में क्षत्रिय महासभा के महासचिव डॉक्टर पंकज सिंह भदोरिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की जेष्ठ शुक्ल तृतीया को विक्रम संवत के अनुसार जयंती का आयोजन किया जा रहा है इस समारोह में मुख्य रूप से महाराणा प्रताप के वंशज मेवाड़ नरेश महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ उपस्थित रहेंगे । भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह गहलोत समारोह की अध्यक्षता करेंगे … प्रदेश अध्यक्ष हरि गोविंद सिंह परिहार कार्यक्रम को प्रभावी बनाने का काम कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि समाज के बीच कार्य कर रहे लोगों का क्षत्रिय शिरोमणि सम्मान से मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे।
डॉक्टर भदोरिया के अनुसार कार्यक्रम 22 मई को सीएमएस ऑडिटोरियम गोमती नगर विस्तार शहीद पथ पर दोपहर 3:30 प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा की महाराणा प्रताप किसी जाति धर्म के नहीं थे उन्होंने सनातन संस्कृति को बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह सनातन धर्म के सिरमौर हैं …. देश के अनेक राज्यों से लोग समारोह में पहुंच रहे हैं। .मुख्य अतिथि मेवाड़ नरेश को एयरपोर्ट लेने हजारों की संख्या में क्षत्रिय महासभा के लोग उपस्थित रहेंगे।

22 मई को क्षत्रियों का होगा संगम , महाराणा प्रताप के वंशज मेवाड़ नरेश होंगे मुख्य अतिथि
जेष्ठ शुक्ल तृतीया को मनाई जाएगी जयंती

Leave a Comment