प्रशिक्षु अधिकारी अधिक से अधिक फील्ड पर जाकर आम जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का निस्तारण पारदर्शिता से कराये-प्रमुख सचिव गृह
प्रशिक्षु अधिकारी अपनी बेहतर कार्य शैली एंव जन संवाद के माध्यम से आम जन नागरिको मे पुलिस की बेहतर छवि बनाने में कोई कसर न छोडे- संजय प्रसाद
Lucknow news today। यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दी गयी है इसके तहत वर्तमान प्रदेश सरकार जीरो टालरेंस नीति पर लगातार कार्य कर रही है जिससे आम जन में पुलिस की छवि और अधिक बेहतर हुई है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में आम जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करे। जनता की समस्याओं का निस्तारण पारदर्शिता से कराये। उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारियो को अपने तैनाती स्थल पर छोटी-छोटी घटनाओं कोे भी गंभीरता से लेना चाहिए।
प्रमुख सचिव गृह आज अपने लोकभवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार मे उ0प्र0 कैडर के 77 वें आर आर के 23 प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारियों से भेट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु अधिकारी अपनी बेहतर कार्य शैली एवं जन संवाद के माध्यम से आम जन नागरिकों में बेहतर छवि बनाने में कोई कसर न छोड़े।
प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने प्रशिक्षु आई0पी0एस0 आधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी जन आकांक्षाओं की कसौटी पर भविष्य में खरा उतरे और पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक जनता का विश्वास प्राप्त करे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रशिक्षु आई0पी0एस0 आधिकारी जनसुनवाई हेतु निर्धारित समय पर कार्यालय में बैठे और समस्याओं का निस्तारण कराये। जनसुनवाई के दौरान आगन्तुकों से विनम्र व्यवहार करे।
प्रमुख सचिव गृह से मिलने आये प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सर्व अभय राजेन्द्र, अंजना दहिया, अंकित बंसल, बजरंग प्रसाद, दिक्शा भोरिया, दिनेश गोदारा, ईश्वर लाल गुज्जर, सुमेधा मिलिंद, जयबिन्द कुमार गुप्ता, कनिष्क आर0 जामकर, मानशी, मो0 आफताब आलम, प्रदीप कुमार, प्रेमसुख दरिया, एस0 दीप्ती चौहान, समयक चौधरी संचित शर्मा, सारिका चौधरी, श्लोक गौतम, सृष्टि जैन, शुभम जैन, सिमरन सिंह व विनय कुमार यादव है। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, बी0डी0 पालसन तथा विशेष सचिव गृह राकेश कुमार मालपानी,महेन्द्र व मंजूलता सिंह जी के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।






