लखनऊ में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 350 मरीजों का हुआ नि:शुल्क उपचार,,,

350 patients got free treatment in the health check-up camp organized in Lucknow.

Lucknow news today । लखनऊ शहर के सेक्टर डी स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर के निकट राम होम्योपैथिक क्लिनिक परिसर में डाक्टर प्रखर अवस्थी के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आसपास के क्षेत्र से आए 350 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें परामर्श और दवाइयां वितरित की गई। शिविर में चर्म रोग, अर्थराइटिस (गठिया) अस्थमा, पीलिया सहित अन्य असाध्य रोगों से संबंधित सर्वाधिक मरीजों का इलाज हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इकाई सेवा भारती के विभाग संगठन मंत्री मनीष ने दीप प्रज्वलन कर स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. प्रखर अवस्थी, डॉ. ओपी मिश्रा, डॉ. रिचा मिश्रा, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. आरके सिंह, डॉ. आशीष, डॉ. रोचक मिश्रा, डॉ. अंजुमन प्रसाद, डॉ. मानवी शर्मा, डॉ. राजन मौर्या, डॉ. सचिन सैनी, डर.एएस तिवारी, फिजिओथेरपिस्ट विश्वास श्रीवास्तव व एचएन मिश्रा और आहार विशेषज्ञ साक्षी पांडेय की टीम ने मरीजों को जांच कर उन्हें उपचारात्मक सलाह दी। शिविर में निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभाग संगठन मंत्री ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही जीवन का आधार है। बीमारी के शुरुआती लक्षणों के दौरान जांच कर सही समय पर इलाज करने से बीमारी के असाध्य होने और उससे होने वाले कष्ट से बचा जा सकता है। सेवा भारती निरन्तर अलग-अलग सेवा कार्यों के साथ-साथ समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में 350 से अधिक मरीजों की जांच कर उनका इलाज किया गया। नि:शुल्क दवाइयां के वितरण के साथ-साथ उन्हें चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया। सेवा कार्यों के लिए उन्होंने चिकित्सी टीम का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment