जर्मनी के हैम्बर्ग में मचान से गिरने से 5 मजदूरों की मौत

5 workers died after falling from scaffolding in Hamburg, Germany

सोमवार को जर्मनी से बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जर्मनी के हैम्बर्ग में एक निर्माण स्थल पर कई श्रमिक सोमवार को मचान से गिर गए, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी की समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ की खबर के अनुसार, जर्मनी के दूसरे सबसे बड़े शहर की अग्निशमन सेवा ने बताया कि यह दुर्घटना हाफेनसिटी जिले में हुई। हाफेनसिटी एल्बे नदी पर एक पूर्व बंदरगाह क्षेत्र है, जहां पुनर्विकास के तहत कार्यालय, आवासीय भवनों, होटल और दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। ( साभार प्रभासाक्षी)

Leave a Comment