50 हजार का इनामी बदमाश मोनू चौधरी एनकाउंटर में ढेर,,इस जनपद की पुलिस को मिली सफलता

50 thousand prize crook Monu Chowdhary killed in encounter

Ghaziyabad news today । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में पुलिस ने एक ₹50 हजार के इनामी बदमाश मोनू चौधरी उर्फ विशाल को मुठभेड़ के बाद मार गिराया । पुलिस के अनुसार दोनों ओर से चली गोलियों में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है मुठभेड़ में मारा गया बदमाश काफी शातिर किस्म का बदमाश था । और यह हत्या के दो मामले में वांछित चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इस इनामी बदमाश को मार गिराया।

स्पेशल डीजी ने दी विस्तार से जानकारी

आज गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद ढेर हुए 50 हजार के इनामी बदमाश मोनू चौधरी के संबंध में प्रदेश के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद के मुरादनगर में पुलिस मुठभेड़ के बाद एक ₹50 हजार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया गया। इस मारे गए बदमाश की शिनाख्त मोनू चौधरी उर्फ विशाल के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मोनू चौधरी हत्या के दो मामले में वांछित चल रहा था जिसकी पुलिस को तलाश थी। आज पुलिस टीम को पता चला कि शातिर बदमाश क्षेत्र में आने वाला है। इस सूचना पर मुरादनगर पुलिस अलर्ट हुई तो बदमाश ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोलियां चलाई और इसके एवज में मोनू चौधरी मुठभेड़ में ढेर हुआ । और बदमाशों द्वारा चलाई गोली से 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

क्रिमिनल इतिहास

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment