64वेश्रीराम लीला महोत्सव का भव्यशुभारंभ,मानस और मंच पूजन भी संपन्न

राहुल उपाध्याय कुंज बिहारी शर्मा

पयागपुर,बहराइच। श्री नवयुवक रामलीला समिति भूपगंज बाजार के 64 वे श्री रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ रामलीला समिति के वरिष्ठतम पात्र धर्मराज शर्मा , माधव राज शर्मा और मदन लाल गुप्ता के द्वारा सामूहिक रूप मंच का फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पुरोहित श्री राम जी पांडेय के द्वारा उपाध्यक्ष विनय मिश्रा महामंत्री रोहित शुक्ला प्रबंधक सूरज शर्मा कोषाध्यक्ष दानेन्द्र शर्माऔरउपाध्यक्ष हरेंद्र विक्रम सिंह और संतोष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में व्यास पूजन और मंच पूजन का कार्यक्रम वैदिक रूप से संपन्न कराया गया।
इस संबंध में रामलीला समिति के प्रवक्ता आलोक शुक्ला ने बताया कि वर्ष 1962 से नगर में होनेवालीरामलीला का अपना सुनहरा इतिहास रहा है।संपूर्ण लीला में स्थानीय कलाकारों द्वारा ही अभिनय किया जाता है।इसी क्रम में रविवार को रामलीला परिवार के वरिष्ठतम पात्रों को सम्मानित करते हुए मंच का सामूहिक रूप से फीता काटकर पदाधिकारियों ने 64 वे राम लीला महोत्सव का उद्घाटन कराया। रविवार को सर्व प्रथम मंचपूजन मानस पूजन और ब्यास पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।तत्पश्चात मंच का उद्घाटन हुआ। प्रथम दिवस ब्यास श्री गोविंद बिहारी शुक्ला द्वारा “हिम गिरि गुहा एक अतिपावन बह समीर सुरसरी सुहावनि ” चौपाई पढ़ते ही मंच पर देवर्षि नारद के आगमन के साथ प्रथम दिवस की लीला का मंचन शुरू हुआ।देवर्षि नारद भ्रमण करते हुए प्राकृतिक सुरम्यता से भरपूर सुरसरिता गंगा के किनारे तपस्या शुरू कर देते है।नारद के रूप में माधव राज शर्मा और विष्णु के रूप में वरुणय मिश्रा की भूमिका अद्वितीय रही।रामलीला का निर्देशन उमेश तिवारी और चंदन शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संरक्षक सरदार गुलाब सिंह, ए बी शुक्ला,श्याम जी मिश्रा ,चंदन शर्मा,आनंद श्रीवास्तव ,विष्णु मित्तल छोटू पांडेय,सी बब्बू शर्मा छोटू शुक्ला दुखहरण शर्मा और चिंता राम आर्य आदि रामलीला आयोजन में विशेष रूप से सक्रिय रहे।

Leave a Comment