Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

60 फीट गहरे बोरबेल के गड्ढे में गिरा 8 साल का बालक,, फरिश्ता बनी sdrf व ndrf की टीमें,,

Mp news : मध्य प्रदेश के विदिशा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 8 साल का बच्चा 60 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गया । अचानक हुई इस घटना से बच्चे के परिजनों में हाहाकार मच गया ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन की टीम ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की मदद से बच्चे को निकालने का प्रयास किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह बच्चे को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों ने निकाल लिया है ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विदिशा में एक 8 साल का बच्चा खेलते समय वही बने बोरवेल के गड्ढे में गिर गया । इस संबंध में विदिशा के एसपी समीर यादव ने बताया कि जिस गड्ढे में बच्चा गिरा है उसकी गहराई 60 फीट है और बच्चा 43 फीट पर फंसा है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की तीन और एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को मॉनिटर करना शुरू किया और उसे ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है । Ani की रिपोर्ट के अनुसार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों द्वारा की गई कड़ी मशक्कत के बाद आज बच्चे को सुबह बोरवेल से निकाल लिया गया और उसे अस्पताल भेजा गया है।

 

Leave a Comment