मौसीजी स्मृति दिवस पर 90 बहनों ने लगाया 90 मिनट का शाखा सत्र,,

योग–प्राणायाम के साथ मानसिक व शारीरिक सुदृढ़ता का दिया संदेश

राहुल उपाध्याय

Bahraich news today। बहराइच नगर के माधवरेटी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में राष्ट्र सेवा समिति बहराइच इकाई द्वारा समिति की संस्थापिका वंदनीय लक्ष्मीबाई केलकर (मौसीजी) की स्मृति दिवस पर विशेष शाखा सत्र आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नगर की 90 बहनों द्वारा 90 मिनट की शाखा लगाई गई, जिसमें योग, प्राणायाम और विभिन्न शारीरिक खेलों के माध्यम से मानसिक व शारीरिक मजबूती के प्रशिक्षण प्रदान किए गए।

“मौसीजी ने जीवनभर राष्ट्रसेवा को सर्वोपरि रखा”—मुख्य वक्ता सुनीता जी

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एवं समिति की विभाग कार्यवाहिका सुनीता जी ने मौसीजी के व्यक्तित्व व सेवा भाव पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि मौसीजी ने अपने पूरे जीवन को राष्ट्र को समर्पित किया और मातृशक्ति को शारीरिक, मानसिक व वैचारिक रूप से सक्षम बनाने का कार्य निरंतर किया।
उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शाखा संचालन और राष्ट्र सेवा की भावना को सशक्त करने में मौसीजी का योगदान अद्वितीय रहा।

जिला एवं नगर स्तरीय पदाधिकारी रहीं उपस्थित

कार्यक्रम में –
जिला संचालिका छवि,
जिला कार्यवाहिका शीला,
जिला संपर्क प्रमुख मंजू,
जिला सह–संपर्क प्रमुख अंजलि,
जिला व्यवस्था प्रमुख रेखा,
नगर कार्यवाहिका रीना,
सह नगर कार्यवाहिका साधना,
शारीरिक प्रमुख तमन्ना,
सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति व वीरांगनाओं ने सहभागिता निभाई।