सोशल मीडिया पर शनिवार को एक महिला द्वारा ई रिक्शा चालक को थप्पड़ों की बौछार करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वायरल वीडियो नोएडा के बताया जा रहा है। इस सम्बंध में नोएडा पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि ई रिक्शा चालक की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला ई रिक्शा चालक पर थप्पड़ों की बौछार कर रही है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो नोएडा के फेस2 का है जिसमे महिला की कार से ई रिक्शा थोड़ा रगड़ गया था इसके बाद आग बबूला हुई कार सवार महिला ने ई रिक्शा चालक पर जमकर थप्पड़ चलाये जबकि ई रिक्शा चालक बराबर महिला से माफी मांगते हुए देखा जा सकता है इसके बाद भी महिला उसको थप्पड़ों से मारती रही। महिला द्वारा ई रिक्शा चालक को थप्पड़ मारने का किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया।
पुलिस ने कही ये बात
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के सम्बंध में नोएडा पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि ई रिक्शा चालक की तहरीर पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।





