छोटे बच्चों का रखें खास ख्याल, टोमेटो फ्लू के संपर्क में आने पर ऐसे करें बचाव

(Bne)
नई दिल्ली- कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब टोमेटो फ्लू ने आतंक फैलाया हुआ है। ऐसे में भारत में भी चिंता बढ़ रही है। एक रिपोर्ट की मानें तो इस संक्रमक बीमारी के अब तक केरल में 86 मामले सामने आ चुके है। वही इस गंभीर बीमारी के ज्यादा लक्षण 5 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिल रहे है। हालांकि मेडिकल में इसे हैंड फुट एंड माउथ डिजीज पुकारा जा रहा है. इसके लक्षण मुंह, हाथ और पैर पर देखने को मिलते हैं, क्योंकि इसमें स्किन पर लाल रंग के फफोले हो जाते है। टोमेटो फ्लू के लक्षण एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस संक्रमण का सबसे बड़ा लक्षण स्किन पर लाल फफोलों का आना है। बच्चों या बड़ों में इससे ग्रसित होने पर तेज बुखार, मतली या उल्टी के लक्षण नजर आ सकते हैं। बुखार से शरीर में थकान और दस्त लगने के बाद शरीर में पानी की कमी होने लगती है। शरीर में कई जगह दर्द होना। टोमेटो फ्लू से ऐसे करें बचाव संक्रमित के पास जाने से पहले मास्क अवश्य लगाएं। लिक्विड फूड और नारियल पानी का सेवन ज्यादा करें। बच्चे को हर दो घंटे में कुछ न कुछ लाइट खाने के लिए देते रहे। सुबह उठने पर उसे रात भर भिगोए हुए मुनक्का का पानी जरूर पिलाएं हेल्दी ड्रिंक इम्यूनिटी को बूस्ट दें । जिससे रिकवरी जल्दी हो। साफ—सफाई का खास ख्याल रखेंं

Leave a Comment