(Bne)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा तीन दिवसीय धरने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेकर विवादित बयान सामने आया है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में टैनी ने सोमवार को राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताते हुए कहा कि ‘चाहे जितने राकेश टिकैत यहां आ जाएं। मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, वो दो कौड़ी का आदमी है। टैनी यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि कई बार होता है कि कुत्ते सड़क पर भौंकते रहते हैं, कई बार गाड़ी के पीछे भी दौड़ते रहते हैं। उनका स्वभाव ही यही होता है। तो इसके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा, जिसका जैसा स्वभाव होता है, वो उसके अनुरूप ही व्यवहार करता है। लेकिन हमारे लोगों का ऐसा स्वभाव बिल्कुल नहीं है। राकेश टिकैत की राजनीति इसी से तो चलती है, उनकी रोजी-रोटी भी इसी चलती है, तो वो चलाएं। समय आने पर उसका जवाब दिया जाएगा। आप सबकी ताकत की वजह से मैं आप लोगों को निराश नहीं होने दूंगा। टैनी ने आगे कहा कि दो कौड़ी के आदमी राकेश टिकैत के विषय में सभी जानते हैं, जो व्यक्ति दो बार चुनाव लड़कर हार गया, तो ऐसा व्यक्ति जब किसी का विरोध करने आता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता और ऐसे इंसान को जवाब देना भी मैं उचित नहीं समझता। उन्होंने पत्रकारों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मैं सच के लिए लड़ रहा हूं और सत्य कभी हारता नहीं है। हमारे यहां कई बेवकूफ टाइप के पत्रकार भी हैं, जो खुद को पत्रकार कहते हैं और उल्टी सीधी बातें करते हैं। असल में ऐसे लोग केवल भ्रम फैलाते हैं। टैनी के इस बयान पर अब राकेश टिकैत का जवाब आया है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि ‘हम तो छुट्टे आदमी हैं वो (टैनी) बड़ा आदमी है। हम तीन दिनों के लिए 50,000 हजार आदमी ले कर गये थे। उनका लड़का भी जेल में है, जिसकी वजह से उनमें गुस्सा है और गुस्से में इंसान कुछ तो कहेगा ही। उन्होंने आगे कहा कि ‘टैनी का लखीमपुर में गुंडाराज है इनकी दहशत है। साथ ही वो 101B के वो मुल्जिम भी हैं। पुलिस को भी अपना काम करना चाहिए।