(Bne)
कन्नौज। एक चौकी इंचार्ज की करतूत से पूरा विभाग शर्मसार हो गया। मामला सदर कोतवाली की हाजी शरीफ चौकी का है। यहां तैनात निरीक्षक अनूप मौर्या को क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी से गैंगरेप मामले की जांच सौंपी गई थी। आरोप है कि इस मामले में चौकी इंचार्ज द्वारा फाइनल रिपोर्ट लगा कर आरोपियों को बचाने के प्रयास किए जा रहे थे। जब पीडिता की मां को इस मामले की भनक लगी तो वह चार दिन पहले हाजी शरीफ चौकी पहुंची, जहां तैनात निरीक्षक अनूप मौर्या ने आरोपियों पर कार्रवाही करने के लिए महिला को पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर आने के लिए बोला। निरीक्षक के बुलाने पर एक दिन पहले ही महिला उनके सरकारी आवास पर पहुंची थी। जहां चौकी इंचार्ज ने महिला के सामने ही पहले शराब पी और फिर उसके साथ छेडछाड करते हुए शारीरिक सम्बंध बनाने के प्रयास किए। चौकी इंचार्ज अनूप मौर्या की हरकतों को विरोध करते हुए महिला चीखती हुई उनके आवास से बाहर निकली और फिर सदर कोतवाली जा पहुंची। जहां महिला ने हाजी शरीफ चौकी इंचार्ज की करतूतों के बारे में कोतवाली पुलिस को बताते हुए शिकायत की। महिला के आरोपों को सुन कर कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को प्रकरण से अवगत कराया। एसपी ने तत्काल मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट देने के आदेश दे दिए। सीओ सदर शिव प्रताप सिंह की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई और हाल ही में प्रोन्नत हुए इस आरोपी दरोगा को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया था। उल्लेखनीय है अनूप मौर्या को बीती 30 जुलाई को ही निरीक्षक के रूप में प्रोन्नति मिली थी और स्वयं एसपी अनुपम सिंह ने तीन सितारे लगाकर उसके बेहतर कैरियर की कामना की थी।