यूपी के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने की यूपी ब्रॉडबैंड कमेटी के साथ बैठक,, जारी किए ये निर्देश

ब्रॉडबैंड सेवाओं के विस्तार को लेकर आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए दुर्गा शंकर मिश्र, मुख्य सचिव
(Bne)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश स्टेट ब्राडबैंड कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश टेलीकॉम सेवाओं की पहुंच एवं विस्तार के मामले में अग्रणी रहा है। देश में 5 जी के लांच होने के बाद से टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक विकास की दृष्टि से हर गांव तक गुणवत्ता युक्त ब्रॉडबैंड सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही राज्य में ब्रॉडबैंड सेवाओं के विस्तार के लिए टॉवर लगाने एवं ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए एनओसी, भू-आवंटन सहित आवश्यक कार्यवाही को गति दी जाए। इससे संबंधित लंबित प्रकरणों का संबंधित विभाग शीघ्रता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गांवों में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए हर ग्राम पंचायत पर एक पब्लिक वाई-फाई एक्सेस प्वाइंट स्थापित किया जा रहा है। इस कार्य को गति देकर जल्द पूरा किया जाए। आज हुई इस बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स अरविंद कुमार, विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स अक्षय त्रिपाठी समेत सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि मौजूद थे।

Leave a Comment