सीएम योगी ने किया बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा,, वितरित की राहत सामग्री,, बच्चों से भी खूब की बात,,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को तीन जिलों के दौरे रहे. सीएम योगी नें आज आज गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी का दौरा किया.और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाढ़ में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और उन्हें हर तरह से मदद दी जाएगी। इस दौरान सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग की. साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी वितरित की.

सीएम योगी ने कहा पड़ोसी राज्यों में अधिक वारिस होने की बजह से वहां से पानी छोड़ा गया है जिससे यहाँ की नदियों का जलस्तर बढ़ गया और बाढ़ के हालात यहाँ हो गए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रदेश के कई गांव प्रभावित हैं. बाढ़ से करीब 20 जिले प्रभावित हैं. प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है. सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है. गाजीपुर में 288 नौकाओं की व्यवस्था की गई है. पीड़ितों की हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है.गाज़ीपुर के बाद सीएम योगी वाराणसी पहुंचे जहां उन्होनें बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

इस दौरान उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे. सीएम ने एनडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण किया. अधिकारियों को हर संभव मदद करनें के निर्देश भी दिए.

वाराणसी पहुंचे सीएम नें काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक भी किया. इसके बाद सीएम हाउस पहुंचे जहां पर आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्य और बाढ़ की स्थिति को जाना.

Leave a Comment