(Bne)
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने पार्क में खेल रहे एक 10 साल के मासूम को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया और गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है और बच्चा कुत्ते के हमले के बाद से अस्पताल में भर्ती था. बताया जा रहा है कि पार्क में खेल रहे मासूम पर पिटबुल ने अचानक हमला कर दिया और उसके मुंह को उसने दबोच लिया. इसके बाद जो हुआ वो दिल दहलाने वाला था, कुत्ते ने मासूम के गाल को फाड़ दिया. किसी तरह से कुत्ते के चंगुल से बच्चे को छुड़ाया गया और तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसके गाल और मुंह को बचाने के लिए 150 टांके चेहरे पर लगाए.

तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्यवाही
गाजियाबाद के पार्क में हुई घटना के सम्बंध में पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि उक्त घटना में कोई तहरीर नही मिली तहरीर प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
