(भवानी सैनी की रिपोर्ट )
बेहट। कोतवाली बेहट पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग अलग स्थानों से एक महिला सहित चार लोगों को स्मैक व चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में करवाई कर दी गई है।
कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पाजराना मार्ग पर पुलिस ने पथरवा निवासी जाबिर पुत्र सूबे दिन व शबाना पत्नी असलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनो के कब्जे से 10_10ग्राम स्मैक बरामद की है। उधर, दूसरी ओर पुलिस ने नगला झंडा में टंकी के पास से दो लोगो को गिरफ्तार कर 200–200 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अदनान पुत्र फैसल व अकलीम पुत्र शराफत निवासी नगला झंडा थाना बेहट बताए है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कारवाई कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी ब्रजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इस धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
