शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों की भी मांगी जानकारी
(भवानी सैनी की रिपोर्ट)
बेहट(सहारनपुर) सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी मन्दिर परिक्षेत्र में अचानक आई बाढ़ के बाद बुधवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी विपिन टाडा ने मन्दिर परिक्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने बाढ़ से सुरक्षा हेतु मंदिर से करीब एक किलोमीटर आगे खोल(नदी) में स्थाई रूप से बाढ़ चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही सहन नही की जाएगी।

बता दे कि मंगलवार की सुबह शाकंभरी देवी खोल(नदी) अचानक उफान पर आ गई थी। माता के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं की कार नदी की तेज धार में बह गई थी। जिसमे एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई थी, जबकि चार श्रद्धालु घायल हो गए थे। बाढ़ से बचाव व सिद्धपीठ परिक्षेत्र में लगने वाले आगामी शारदीय नवरात्र मेले के मद्देनजर डीएम अखिलेश सिंह व एसएसपी विपिन टाडा ने सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने मिर्जापुर थाना प्रभारी से बाढ़ चौकी हटाने का कारण पूछते हुए मुख्य मंदिर से करीब एक किलोमीटर आगे स्थाई रूप से बाढ़ चौकी स्थापित करने के साथ चौकी पर पुलिस कर्मी को तैनात करने के निर्देश दिए। ताकि समय रहते वह बाढ़ के खतरे से अवगत करा सके और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा सके। अधिकारियों ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से मेले की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा भी की। डीएम ने तहसीलदार प्रकाश सिंह से पूर्व में मेले की कैसी तैयारियां होती थी, इसकी भी जानकारी की ओर मेले की तैयारियो का ब्लू प्रिंट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर सहन नही की जाएगी। इस दौरान एडीएम ई अर्चना दुबे, एसपी देहात सूरज राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या, तहसीलदार प्रकाश सिंह व हल्का लेखपाल व कानूनगो भी मौजूद रहे