प्लास्टिक के खिलाफ अभियान जारी, दर्जनों दुकानें खंगाली, चार पर ठोका जुर्माना

(भवानी सैनी की रिपोर्ट)
सहारनपुर। नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान आज भी जारी रखा। आज देहरादून रोड पर पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। चार दुकानदारों से पॉलीथिन बरामद कर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर बुधवार को देहरादून रोड पर सड़क दूधली व छजपुरा में प्रतिबंधित पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया। करीब दो दर्जन दुकानों पर जांच की गयी। चार दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद कर ग्यारह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा ट्रांस्पोर्टनगर में भी कई गोदामों की जांच की गयी, लेकिन किसी भी गोदाम में प्रतिबंधित पॉलीथिन नहीं पाया गया।
इसके अतिरिक्त तीन दुकानदारों पर अतिक्रमण करने के आरोप में भी एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। एक दुकानदार पर गंदगी फैलाने पर दो सौ रुपये जुर्माना किया गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, नीरज कुमार के अलावा प्रवर्तन दल के हेमराज, पवन, विक्रम व प्रवीण आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment