राजू भाई जितने अच्छे कलाकार थे उससे भी अच्छे इंसान थे-प्रदीप जैन आदित्य

(Bne)

झाँसी : हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिवार को इस महान दुःख को सहन ाकरने की ईश्वर से प्रार्थना की। प्रदीप जैन आदित्य ने एक प्रेस वक्तव्य के माध्यम से हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया. और कहा कि राजू भाई जितने अच्छे कलाकार थे उससे भी अच्छे इंसान थे। अपनी खुद की मेहनत से, संघर्ष से उन्होंने जो मुक़ाम हासिल किए थे वो बहुत ही कम लोग हासिल कर पाते हैं। राजू भाई से बहुत पुराना नाता रहा है, जब जब वो झाँसी आते थे घर ज़रूर आते थे। उनके साथ बैठ कर कोई भी व्यक्ति निराश नहीं रह सकता था। आज भारत ने एक महान कलाकार खो दिया है। इस दुःख की घड़ी में हम ईश्वर से प्रार्थना करते कि उनकी आत्मा को शांति दे।

Leave a Comment