जल संरक्षण से ही हमारा कल सुरक्षित :नरेश सैनी

भवानी सैनी की रिपोर्ट

बेहट (सहारनपुर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाडा अभियान के तहत बेहट मंडल के गांव पथरवा में जल संरक्षण गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने ग्रामीणों से जल को संरक्षित करने की अपील की।

बृहस्पतिवार को देशराज चौहान के आवास पर आयोजित जल संरक्षण गोष्टी में बोलते हुए पूर्व विधायक नरेश सैनी ने कहा कि जल अनमोल है, क्योकि जल से हमारा कल सुरक्षित है। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी को जल को प्रदूषित होने से बचाने एवं जल संरक्षण करने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी ने कहा कि धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाये रखने के लिये जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी है क्योंकि बिना जल के जीवन सभव नहीं है। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, जिला मंत्री युवा मोर्चा विजेंद्र सैनी, धर्मपाल चौधरी, विनय चौहान, नरेश कुमार, मुख्तार आलम, मास्टर पूरन सिंह, रंगीलाल, मदन आर्य, लियाकत, गफूर अहमद, मसरूर अहमद, हुकम सिंह, राजपाल चौहान, पंकज चौहान रेखा चौहान आदि रहे।

Leave a Comment