वाहन स्वामी 26 सितंबर तक एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत शासन द्वारा दी गई छूट का उठाएं लाभ
सुल्तानपुर-यूपी के अयोध्या मण्डल आरटीओ (प्रवर्तन) ऋतु सिंह ने किया सुल्तानपुर एआरटीओ कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण।ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक कर विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी वाहन स्वामी 26 सितंबर तक एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बकाया वाहनों की पेनाल्टी में शासन द्वारा दी गई छूट का फायदा उठाएं। 26 सितंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और बकाया कर को भू राजस्व की भांति वसूल करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।इसके अलावा यदि सड़क पर बकाया कर की गाड़ियां संचालित पाई जाएंगी तो उनके विरुद्ध कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी।वसूली पत्र भी निर्गत किए जाएंगे।उन्होंने सभी वाहन स्वामियों को हिदायत देते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि उनके वाहन चालक नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं,गलत जगह पार्किंग न करें,गलत साइड से न चलें।उन्होंने कहा कि स्वप्रेरणा से लोग यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।