प्रयागराज विश्विद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस से हुई नोकझोंक,, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में पिछले काफी दिनों से बढ़ी हुई फीस को कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज भी आक्रोशित छात्रों ने विश्वद्यालय गेट पर काफी हंगामा किया खबर है कि उनको रोकने पहुंचे पुलिस प्रशासन से छात्रों की नोकझोंक भी हुई। छात्रों और पुलिस के बीच हो रही नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र पिछले काफी समय से बढ़ी हुई फीस को कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगभग चार गुना फीस बढ़ा दी गई है इससे गरीब छात्रों को फीस की भरपाई न करने के कारण पढ़ाई तक छोड़नी पड़ सकती है। इसी बढ़ी हुई फीस को कम करने की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। और आज प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विश्वद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया जिसके बाद उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leave a Comment