मेदांता में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की स्थिर है हालत,, अस्पताल ने जारी किया बुलेटिन,,,,

समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की रविवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने आज उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि अभी भी उनकी हालत स्थिर है और उनको क्रिटिकल केअर यूनिट में बेंटिलेटर पर रखा गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर बात कर मुलायम सिंह यादव की तबीयत के बारे में जानकारी ली है। पीएम मोदी ने कहा कि जो भी मदद की जरूरत है, मैं मौजूद हूं। इस बीच खबर है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मेदांता पहुंचने वाले हैं, हालांकि उन्होंने फोन पर मुलायम की तबीयत की खबर ली है।

अस्पताल में मौजूद हैं परिवार के लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेता जी की तबीयत बिगड़ने पर परिवार के अधिकांश लोग अस्पताल में मौजूद हैं। खबर के अनुसार मेदांता से अखिलेश और प्रतीक यादव बाहर आ गए हैं। फिलहाल नेता जी की बहू डिम्पल यादव , धर्मेंद्र यादव, अखिलेश के बेटे अर्जुन, अपर्णा यादव, राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव अस्पताल में हैं। गौरतलब है कि रविवार को मुलायम की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही अखिलेश यादव, डिंपल यादव और अपर्णा यादव लखनऊ से दिल्ली पहुंचे।

कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हवन की जा रही स्वस्थ होने की दुआ

नेता जी की तबियत खराब होने की खबर को सुनकर उनके चाहने वाले और पार्टी के कार्यकर्ता उनके स्वस्थ होने की कामना की लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हवन पूजन कर उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। लखनऊ में पार्टी कार्यालय के पास स्थित मंदिर में हवन कर रहे एक कार्यकर्ता ने बताया कि वह नेता जी के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन कर रहे हैं ताकि नेता जी जल्द ही ठीक होकर हम लोगों को आशीर्वाद प्रदान करें।

पोते अर्जुन यादव ने की अपने दादा के जल्द ठीक होने की भगवान से कामना

अस्पताल में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पोते अर्जुन यादव ने अपने दादा के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भगवान से की है।

Leave a Comment