एसडीएम बेहट व सीओ ने खुद संभाली व्यवस्थाएं
(भवानी सैनी की रिपोर्ट)
बेहट (सहारनपुर) शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर्व पर सिद्धपीठ श्री शाकुम्भरी देवी मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने घंटो लाइनों में लगकर मां शाकंभरी देवी के दर्शन किये और प्रसाद चढ़ाया। श्रद्धालुओं द्वारा लगाये गये गगनभेदी जयकारों से समूची शिवालिक घाटी गुंजायमान रही। मनोकामना पूरी होने पर लेट-लेटकर मां के दर्शनों को पहुंच रहे श्रद्धालुओं की आस्था से संपूर्ण माहौल भक्तिमय हो रहा था। भारी भीड़ को देखते हुए एसडीएम व सीओ पुलिस बल के साथ खुद व्यवस्था संभालते नजर आए। क्षेत्र में भी अष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और भक्तों ने कन्याओं को भोजन कराकर अपने व्रत खोले।

सोमवार को अष्टमी पर्व के मौके पर शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्धपीठ श्री शाकुम्भरी देवी मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु ने मान्यता के अनुसार पहले बाबा भूरादेव के दर्शन किये और बाद में घंटो लाइनों में लगकर मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन किये। भक्तों ने प्रसाद चढ़ाने के उपरांत ही अपने व्रत खोले। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा मेला एवं मंदिर परिक्षेत्र में कन्याओं को भोजन भी कराया और विशाल भंडारों का भी आयोजन किया। लाइनों में लगे श्रद्धालुओं द्वारा लगाये गये गगनभेदी जयकारों से समूची शिवालिक घाटी गुंजायमान रही। मनोकामनाएं पूर्ण होने के बाद लेट-लेटकर माता के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं की आस्था को देखकर हर कोई कह रहा था कि वास्तव में भक्ति में शक्ति होती है। अष्टमी के मौक़े पर भारी भीड़ को देखते हुए उप जिलाधिकारी दीपक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद मेले की व्यवस्था में स्वयं जुटे है। मेला व मंदिर परिक्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात है उधर मंदिर व्यवस्थापक आदित्य प्रताप सिंह राणा भी मेले व मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए स्वयं व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं।