प्राइवेट महिला चिकित्सक का अमानवीय चेहरा आया सामने,,,ऑटो में बच्चे को दिया जन्म

प्रसव कराने आई गरीब महिला ने अस्पताल के बाहर ऑटो में जन्मा बच्चा

(Buro रिपोर्ट )

कोंच(जालौन)। नगर में एक प्राइवेट अस्पताल की महिला चिकित्सक का अमानवीय चेहरा उस समय सामने देखने को मिला जब प्रसव कराने आई एक गरीब महिला को मजबूरन अस्पताल के बाहर वहां की कुछ बूढ़ी बुजुगर् महिलाओं के सहयोग से ऑटो में ही बच्चे को जन्म देने पर मजबूर होना पड़ा। भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले ऐसे चिकित्सक की नगर में जमकर थू थू हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम बिरगुवां निवासी 28 वषीर्य महिला छाया पत्नी रोहित परिहार गभर्वती थी।मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे असहनीय ददर् वेदना के बीच वह नगर के चंदकुआँ चैराहे के समीप संचालित एक प्राइवेट अस्पताल अपनी ससुर सुल्तान सिंह, सास गायत्री देवी, अजिया सास गुड्डी देवी आदि परिजनों के साथ एक ऑटो में सवार होकर पहुंची थी। अस्पताल की महिला चिकित्सक ने उक्त महिला का चेकअप कर उसके शरीर में पानी की बहुत कमी होने का हवाला देकर उसे ऑपरेशन द्वारा ही बच्चा होने की बात कही जिससे महिला के परिजन ऑपरेशन होने की बात सुनकर परेशान हो गये।परिजन महिला को वापस ले जाने के लिए अस्पताल के बाहर खड़ी ऑटो में बैठ ही पाये थे तभी महिला ने ऑटो में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया।उक्त नजारा देख अस्पताल के आसपास रहने वाली कुछ बूढ़ी बुजुगर् महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर ऑटो के चारों ओर कपड़े का पदार् लगाया और महिला की मदद की। बाद में महिला के परिजनों ने उक्त महिला चिकित्सक के पास पहुंचकर जच्चा बच्चा को देखने (चेकअप) की काफी आरजू मिन्नत की लेकिन महिला चिकित्सक का जरा भी दिल नहीं पसीजा और उसने देखने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद मजबूरन परिजन उक्त महिला को यहां से लेकर चले गये।

Leave a Comment