-अस्पताल ले जाते समय कार सवार एक युवक की भी मौत, दो गंभीर
बेहट(सहारनपुर) कस्बे के निकट दिल्ली-यमनौत्री हाइवे पर अनियंत्रित होकर एक क्रेटा कार व सामने से आ रही यात्री बस की जोरदार भिडन्त हो गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे खाई में पलट गई। इस दौरान उसकी चपेट में में आए स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीरावस्था में घायल हुए कार सवार युवक की भी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीरावस्था में घायल लोगों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजकर बस व क्रेटा कार को कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार हादसा बुधवार की देर रात्रि करीब साढ़े 9 बजे का है। कस्बे के निकट दिल्ली यमनौत्री हाइवे पर एक अनियंत्रित क्रेटा कार व यात्री बस की भिडन्त हो गई। क्रेटा कार अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे खाई में पलट गई। इस दौरान गंदेवड़ की ओर से आ रहे स्कूटी सवार 50 वर्षीय जरनैल सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी मोहल्ला खालसा, बंटी शर्मा निवासी मोहल्ला महाजनान भी उसकी चपेट में आ गये। हादसे में जरनैल सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अस्पताल ले जाते समय बंटी शर्मा की भी मौत हो गई। इसके अलावा कार में सवार 35 वर्षीय शुलभ पुत्र मेघपाल काम्बोज निवासी उसंड की सहारनपुर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि कार में सवार उसके साथी अंकुर काम्बोज पुत्र रजनीश, वरूण काम्बोज पुत्र ब्रहमपाल गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें पुलिस द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से अंकुर को गंभीरावस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हेतू भेजकर कार व बस को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।