(संजय सिंह की रिपोर्ट )
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक 70 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। आरोप है कि घर में घुसकर तीन लोगों ने लोहे की राड मारकर हत्याकर भाग निकले। घरवालों ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर पर हत्या कराने का आरोप लगाया है।
बुजुर्ग महिला की हत्या के सम्बंध में कृष्णानगर के तलरेजा सोसाइटी भोलाखेड़ा सौजन्य सरन ने थाना में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ मौजूद था। तभी तीन व्यक्ति उसके घर के अंदर घुस गए और जब बुआ मधुबाला (70) ने विरोध किया तो उनके सिर पर लोहे की रॉड मारकर हमला कर फरार हो गए। घायल अवस्था में बुआ को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सौजन्य ने यह आरोप लगाया कि यह वारदात अमीनाबाद में रहने वाले ललित सोनकर ने करवाया है। बताया कि 17 मई को आरोपी ललित सोनकर के गुर्गों ने सिंगारनगर इलाके में उसे जान से मारने के इरादे से उस पर फायर किया था। गोली उसके कंधे में लगी थी। लेन-देन के विवाद के चलते वह कई बार घर में घुसकर धमकी दे चुका है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया था। ललित सोनकर अमीनाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर ललित और तीन अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना के पीछे लेन-देन की बात सामने आ रही है। हत्या के आरोपितों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई है।