उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने करवा चौथ का अवसर पर अपनी चूड़ी की दुकान पर बैठकर चूड़ियां बेची। भाजपा विधायक के दुकान पर खड़े होकर चूड़ियां बेचने की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सम्बंध में भाजपा विधायक ने कहा कि यह दुकान उनकी वर्षों पुरानी है और राजनीति अपनी जगह पेशा अपनी जगह है। उनके सादगी भरे जवाब को काफी सराहा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के इगलास सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकुमार सहयोगी की इगलास में ही काफी पुरानी चूड़ियों की दुकान है। दुकान पर अन्य लोग भी काम करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार करवा चौथ के अवसर पर विधायक अपनी दुकान पर पहुंचे और वहाँ लगी महिला ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए विधायक श्री सहयोगी स्वयं महिलाओं को चूड़ियां दिखाने लगे। इसी बीच किसी ने उनकी फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दी जो वायरल हो गई। फिलहाल भाजपा विधायक के चूड़ियां बेचने की तस्वीरे काफी वायरल हो रही हैं।
विधायक ने दिया ये जवाब
चूड़ियां बेचने के सम्बंध में वायरल हुई फोटो के सम्बंध में भाजपा विधायक ने कहा कि यह उनकी खुद की वर्षों पुरानी चूड़ी की दुकान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक श्री सहयोगी ने कहा कि राजनीति अपनी जगह और पेशा अपनी जगह। विधायक द्वारा जारी किए गए उनके बयान की काफी सराहना हो रही है।



