लखनऊ। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को गुरुवार को लखनऊ के एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के ऊपर बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड को लेकर आरोप तय होने हैं और इसी के चलते आज उनको भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया है।
2 साल से साबरमती जेल में बंद है अतीक अहमद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पिछले 2 साल से गुजरात की साबरमती जेल में विभिन्न आरोपों के चलते बंद है और रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज उसको लखनऊ के एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया जहां पर आज विधायक राजू पाल हत्याकांड में आरोप तय हुए हैं और 3 नबंवर अगली तारीख दी गई है।
2005 में हुई थी बसपा विधायक राजू पाल की हत्या
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद के शहर पश्चिमी से बसपा विधायक राजू पाल की हत्या 25 जनवरी सन 2005 को बड़ी ही फिल्मी स्टाइल में हुई थी। इस हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद को मुख्य आरोपी बनाया गया था और इसी आरोप के चलते आज एंटी करप्शन कोर्ट में अतीक अहमद के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस समय बसपा विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी उसके 10 दिन पहले ही उनकी शादी पूजा पाल के साथ हुई थी बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी पूजा पाल ने बहुत संघर्ष किया और और वह है अपने पति के कातिलों को सजा दिलाने के लिए लगातार दौड़ भाग कर रही थी। और उनकी मेहनत का फल मिल गया जहां पर आज अतीक अहमद के खिलाफ आरोप तय हुए ।
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कहा बहुत बहादुर है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट में पेशी पर पहुंचे पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ईमानदार और बहादुर हैं वह बहुत ही ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं।




