लखनऊ पश्चिम के पूर्व विधायक के कार्यालय पर आयोजित हुई सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा,,,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की स्मृति में कैम्पवेल रोड पर स्थित लखनऊ पश्चिम विधानसभा में पूर्व विधायक मोहम्मद रेहान के कैंपबेल रोड लखनऊ स्तिथ कार्यालय पर श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की स्मृति में आयोजित हुई इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर सपा संरक्षक को नमन किया। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का लम्बी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया था। उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। उनके निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में किया गया था। समाजवादी पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में धरतीपुत्र मुलायम सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के कैम्पवेल रोड पर स्थित लखनऊ पश्चिम के पूर्व विधायक मोहम्मद रेहान के कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा के सम्बंध में समाजवादी पार्टी युवा के सचिव मोहम्मद कलीम ने बताया कि पूर्व विधायक के आवास पर हुई इसधरती पुत्र नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी की स्मृतियों को नमन करने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस श्रद्धांजलि सभा में
लखनऊ पश्चिम के समाजवादी पार्टी के पार्षद शामिल के अलावा सपा नेता एजाज महमूद शशि यादव नवीन यादव सलीम नेता और लखनऊ पश्चिम की जनता ने आकर नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

Leave a Comment