लखनऊ। त्योहारों के अवसर पर यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर यूपी सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में सरकार ने 22 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक रोडवेज के चालकों और परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं ताकि त्योहार के अवसर पर यात्रियों को कोई परेशानी न हो। इतना ही नही ड्यूटी करने वाले चालक परिचालक को प्रशंसा के प्रतीक राशि भी दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके आदेश मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार त्योहारों के मौके पर अपने घर आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर हर सम्भव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज से उत्तर प्रदेश रोडवेज के चालको व परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच उत्तर प्रदेश रोड़वेज के चालकों व परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। इतना ही नही इस दौरान जो कर्मचारी ड्यूटी पर होंगे उन्हें सरकार द्वारा प्रशंसा के प्रतीक के रूप में 4 हजार रुपये नगद दिए जाएंगे जिसके लिए उन्हें एक निश्चित दूरी तय करनी होगी।
