आज फिर हादसे का शिकार हुई वन्दे भारत ट्रेन: वलसाड स्टेशन के पास मवेशियों से टकराई वन्दे भारत ट्रेन,,,

देश की सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन आज एक बार फिर दुर्घटना का शिकार हो गई । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज वंदे भारत ट्रेन मवेशियों के सामने आ जाने की वजह से टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ट्रेन को 15 मिनट तक रोकना पड़ा उसके बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हो सकी ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मिली जानकारी के अनुसार देश की सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन आज मुंबई सेंट्रल से चलकर गांधीनगर की ओर जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी ट्रेन गुजरात के वलसाड स्टेशन आगे अतुल रेलवे स्टेशन के पास मवेशियों से टकरा गई जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद नीचे उतरे ट्रेन के पायलटों ने 15 मिनट ट्रेन को रोक रखा और बाद में सही होकर ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।

Leave a Comment