ई रिक्शा चालक से लूट के बाद हत्या की वारदात का खुलासा, महिला समेत तीन गिरफ्तार,,

० छह माह पूर्व हुई इस घटना का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी गैंगरेप के मामले में पहले से जेल में हैं

० डीसीपी ने पुलिस टीम को दिए दस हजार रुपये का पुरस्कार

(संजय सिंह की रिपोर्ट)

लखनऊ। दक्षिणी जोन की कोतवाली काकोरी पुलिस को रविवार बड़ी कामयाबी मिली।पुलिस में छ: माह पूर्व ई रिक्शा चालक की लूट के बाद हत्या करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जबकि इस घटना का मुख्य आरोपी पहले से ही एक गैंगरेप के मामले में जेल में है।पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गये मोबाईल व ई रिक्शा सहित माल भी बरामद किया है। अन्य सामग्री बरामद किया गया
पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर के निर्देशानुसार संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध निलाब्जा चौधरी, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज,अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी मनीषा सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी अनिन्द्य विक्रम सिंह के पर्यवेक्षण व चेकिंग अभियान के अन्तर्गत काकोरी प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर कुमार के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को काकोरी पुलिस द्वारा प्रकाश में आये आरोपी ठाकुर अंशुमान सिंह उर्फ अंशुमन प्रताप सिंह निवासी खडौहाँ थाना मलिहबाद लखनऊ,मोहम्मद ओवैस निवासी निशांतगंज दूसरी गली थाना महानगर लखनऊ हालपता अमर यूमिक स्कूल के पीछे,दशहरी मोड़ थाना दुबग्गा,मानसी उर्फ कोमल मुख्य आरोपी रंजीत कुमार राठौर निवासी गढीपीरखाँ थाना ठाकुरगंज लखनऊ हाल पता फरीदीपुर रिंग रोड चौकी के पास माया गुप्ता के किराये के मकान मे थाना ठाकुरगंज लखनऊ को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूटा गया मोबाईल व एक ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन को बरामद किया।गया।साथ ही आरोपियों के कब्जे से अन्य सामान आठ फोन,एक टैब,दो घडी,एक सीरिंज व तीन इन्जेक्शन व 980 रुपये भी बरामद करते हुए अभियुक्तगणो को न्यायिक हिरास्त मे
भेजा गया।एवं प्रकाश में आये मुख्य आरोपी अभियुक्त रंजीत कुमार राठौर निवासी ग्राम शास्त्री नगर,कोतवाली नगर जनपद सीतापुर हाल पता ग्राम दशहरी कोतवाली दुबग्गा लखनऊ पहले से मुकदमा अपराध संख्या 107/022 धारा 376 डी/506 व 5/6 पाक्सो एक्ट मे कोतवाली दुबग्गा से 21जुलाई से जेल भेजा गया था जेल में है।डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने बताया कि 20 अप्रैल नको मीरा पत्नी स्व.श्रीचन्द्र निवासी ग्राम शाहपुर भमरौली काकोरी लखनऊ ने मुकदमा पंजीकृत कराया था कि उसके पति श्रीचन्द्र उम्र 45 वर्ष के साथ मारपीट कर मोबाईल व ई रिक्शा लूट लेने तथा हत्या कर देने का मुकदमा अपराध संख्या 206/2022 धारा 302/394 बनाम अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया था।रविवार को समय 11.30 बजे शारदा नहर की पटरी बहरु गाँव के पास तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।डीसीपी राहुल राज ने बताया कि काकोरी प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर इस अहम घटना का खुलासा कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उन्होंने दस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा किया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर कुमार,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिह,घुरघुरी का तालाब पुलिस चौकी प्रभारी राजू सागर,उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह,महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा सिंह,आरक्षी अमित कुमार जायसवाल,निर्मल सिंह,गौरव कुमार,महिला आरक्षी हेमा सिंह सामिल रहे।

मृतक के मोबाइल की काल डिटेल ने खोला राज

पुलिस सूत्रों की माने तो प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर कुमार ने मृतक श्रीचंद मौर्य की काल डिटेल निकलवाकर गहनता से परीक्षण किया।जिसमें घटना से पहले मुख्य आरोपी रंजीत राठौर और उसकी पत्नी मानसी उर्फ कोमल ने अपने मोबाइल से उससे बात की थी।प्रभारी निरीक्षक ने जेल में बंद घटना के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी रंजीत राठौर से जेल जाकर गहनता से पूछताछ की।जिसके बाद रंजीत राठौर के साथ ही अन्य आरोपियों की काल डिटेल निकाली जिसके के बाद एक दूसरे की कड़ी मिलती गई।उसी के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया।

आरोपी अंशुमान उम्र कम पर चर्चित नाम
पकड़ा गया आरोपी ठाकुर अंशुमान सिंह उर्फ अंशुमन प्रताप सिंह अपराध करने के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है।वो सनातन सेना में युवा मोर्चा का प्रदेश सचिव है,हिन्दू आर्मी संगठन में लखनऊ महानगर का संगठन प्रचारक भी है,पारख महासंघ में मलिहाबाद ब्लाक इकाई का प्रचार मंत्री होने के साथ ही भाजपा का कार्यकर्ता भी है।

Leave a Comment