मोराबी पुल हादसा: अब तक 132 लोगों ने गंवाई जान,,

गुजरात के मोराबी में बीते कल शाम हुए दर्दनाक हादसे में मौत की आगोश में समाने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। आज सुबह मीडिया को जानकारी देते हुए गुजरात के गृह मंत्री ने बताया कि इस दुःखद घटना में अब तक 132 लोगों की मृत्यु हुई है।
उल्लेखनीय है कि गुजरात के मोराबी में बीते कल शाम को केबल पुल उस समय टूटकर नदी में गिर गया था जब बड़ी संख्या में लोग इस पुल पर मौजूद थे। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से बड़ी संख्या में लोग नदी में गिर गए थे जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी। कल देर रात तक इस हादसे में जान गंवाने वालो की संख्या लगभग 80 से अधिक थी और राहत बचाव कार्य जारी था। आज सुबह इस दुखद घटना के सम्बंध में गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब तक इस घटना में कुल 132 लोगों की मृत्यु इस हादसे में हुई है। उन्होंने कहा कि नेवी ndrf वायुसेना और सेना भी राहत बचाव कार्य में पहुंच गई है।

Leave a Comment