जिलाधिकारी से मिल सचिव पर कमीशन मांगने का जड़ा आरोप
,,,मामला कदौरा विकासखंड का
(ब्यूरो रिपोर्ट)
उरई (जालौन)। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ प्रधानों ने खोला मोर्चा डीएम से की शिकायत। सात ग्राम पंचायतें है सचिव के पास, जिसमें छह प्रधानों ने लगाएं भ्रष्टाचार के आरोप। राजनैतिक पकड़ के चलते सचिव की मनमानी से त्रस्त आधा दजर्न ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें सचिव पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए सचिव को हटाने की मांग की है।
हमारे स्थानीय प्रतिनिधि के अनुसार प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास को लेकर काफी संवेदन शील है ग्राम पंचायतों के विकास के लिए ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान के जिम्मेदारी में विकास कार्य किए जाते है लेकिन ग्राम पंचायत लुहारगाव की प्रधान राजकुवर बरदौली की रेखा देवी कुरहना मधु कुंवारी आदि आधा दजर्न प्रधानों ने जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में अवगत कराया है की गांव का सचिव सुरेश चंद्र निषाद विकास कार्य में 20 प्रतिशत कमीशन की मांग करता है जो भी प्रधान कमीशन नही देता है तो उसका भुगतान नहीं किया जाता है उन्होंने आरोप लगाया की सचिव का पिता एक राजनैतिक पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुका है। जिसके कारण वो दबंगई दिखाता है तथा कार्यों में बाधा डाल कर उन्हें पूर्ण नही होने देते है ग्राम पंचायत बरदौली, मटरा, लमसर, लुहरगांव, कुआखेड़ा, कुरहना आलमगीर के प्रधानों ने सामूहिक रूप से सचिव के खिलाफ जिलाधिकारी चांदनी सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में जांच करवाकर उसके खिलाफ कड़ी कायर्वाही की मांग की है।