मथुरा में सूटकेस में मिली युवती की लाश के मामले का खुलासा,,, कातिलों के नाम जानकर चौक जाएंगे आप,,

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक्सप्रेस वे के पास सूटकेस में मिली युवती की लाश के मामले का खुलासा हो गया है। युवती की बड़ी ही बेरहमी के साथ में गोली मारकर निर्मम हत्या की गई थी आप यह जाकर चौके बिना नहीं रह सकते कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला ना तो युवती का कोई दुश्मन था और ना ही कोई उसका प्रेमी था बल्कि उस युवती को मौत के आगोश में भेजने वाले उसके अपने जन्मदाता यानी कि उसके मां-बाप थे। इस घटना का खुलासा पुलिस ने करते हुए आज मृतका के मां और पिता को गिरफ्तार करने के साथ ही वह कार और रिवाल्वर भी बरामद कर ली है जिससे उसे गोली मारने के बाद लाश यहाँ फेंकी गई थी। पुलिस का कहना है कि मृतका ने अपनी मर्जी से शादी कर ली थी यह बात उसके मां-बाप को काफी खल रही थी और इसी के चलते उन्होंने अपनी बेटी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी और लाश को यहां पर फेक दिया था।

एक्सप्रेस वे के पास सूटकेस में मिली थी लाश

सूटकेस में मिली लाश में छानबीन करती पुलिस

मथुरा जनपद के राया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस वे के पास में सूटकेस के अंदर एक युवती की रक्त रंजित लाश बरामद हुई थी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए आसपास के गांव में युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास किया इसके अलावा आला अधिकारियों ने इस घटना के खुलासे के लिए 18 टीमों का गठन भी किया था जिन्हें आज यह सफलता हाथ लग गई है।

माँ बाप ने की थी हत्या

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी मृतका के माँ बाप

इस प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद खुलासा करते हुए मथुरा के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि युवती ने आप समाज मंदिर में शादी कर ली थी इसके अलावा भी वह कभी-कभी इधर उधर जाती थी इस बात से मृतका के मां बाप काफी चिढ़ जाते थे और इसी के चलते बाप ने अपनी बेटी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी । पुलिस के अनुसार इस काम मे मृतका की माँ भी साथ रही।और उसके शव को सूटकेस में भरकर कार से यहां पर आकर फेंक गए थे।

यह हुआ बरामद

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि युवती की हत्या के मामले में पुलिस की टीमों ने वह रिवाल्वर भी बरामद कर ली है जिससे गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी इसके अलावा हुआ है कार भी बरामद कर ली गई है जिसके माध्यम से लाश को सूटकेस में भरकर यहां लाकर फेंका गया था

देखिये पूरी खबर हमारी चैनल : up news sirf sach

Leave a Comment