उत्तर प्रदेश में मंगलवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा । दरअसल प्रयागराज से चलकर लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस का कपलिंग टूट गया जिससे इंजन आगे निकल गया तो वही डब्बे पीछे छूट गए। अचानक हुई इस घटना से रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के संबंध में रेलवे की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है ।
सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज से चलकर लखनऊ जा रही गंगा गोमती एक्सप्रेस आज सुबह रामचौरा स्टेशन के 3 किलोमीटर पहले पहुंची थी तभी कपलिंग टूट गई और इंजन अलग हो गया और बोगी पीछे रह गए। सोशल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इंजन तो दो सौ मीटर आगे जाकर रुका जबकि बोगी अलग हो गई। इस घटना का वीडियो एनडी नेटवर्किंग टि्वटर हैंडल से डाला गया तब इस संबंध में रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा कि संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है।
