सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सुनी कोटरा के लोगों की समस्याएं,, समाधान को लेकर जारी किए निर्देश

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज सदर विधायक श्री वर्मा ने कोटरा कस्बे में पहुँचकर वहाँ के लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए सम्बंधित को निर्देश भी जारी किए।

लोगों की समस्याएं सुनते सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा


उल्लेखनीय है कि यूपी के जालौन जनपद के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा अपनी विधानसभा के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास करते हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने कई जगहों पर जनसम्पर्क कार्यालय भी बनाये हैं ताकि कभी किसी को भी कोई परेशानी हो तो वह जनसम्पर्क कार्यालय पर भी अपनी परेशानी बता सकता है। इसी कड़ी में शनिवार को विधायक श्री वर्मा ने कस्बा कोटरा में बने जनसम्पर्क कार्यालय में पहुँचकर वहाँ के लोगों की समस्याओं को सुना और उन समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देश जारी किए।

Leave a Comment