मॉर्निंग वॉक पर गए वकील की गोली मारकर हत्या से हड़कंप,, यूपी के इस जनपद में हुई घटना

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मॉर्निंग वॉक पर गए एक वकील को बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से वकील को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण थाना क्षेत्र के लालयू के रहने वाले शिव शंकर दुबे तहसील सदर में अधिवक्ता थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह शिव शंकर दुबे मॉर्निंग वॉक पर गए थे इसी दौरान उनको गोली मारी गई जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े ।

Download our app : uttampukarnews

अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में उनको अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज बदमाशों की तलाश करना शुरू कर दिया है।

एसपी ने दी विस्तार से जानकारी

घटना की जानकारी देते एसपी फिरोजाबाद

इस संबंध में एसपी फिरोजाबाद में बताया कि आज सुबह 9 बजे ग्राम लालयू थाना दक्षिण में यह सूचना मिली कि लालू में शिव शंकर दुबे को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया एक झगड़े की बात सामने आई है ।इस पर टीम काम कर रही है इसके अलावा अन्य एंगल पर भी जांच की जा रही है घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है।

Leave a Comment