यूपी के मुख्य सचिव व डीजीपी ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले खिचड़ी मेला की तैयारियों का लिया जायजा,,,जारी किए ये निर्देश

मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने समूचे मंदिर व मेला परिसर का भ्रमण-निरीक्षण करने के उपरान्त आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लखनऊ/गोरखपुर:उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने समूचे मंदिर व मेला परिसर का भ्रमण-निरीक्षण कर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को देखा और कंट्रोल रूम जाकर परिसर की मॉनिटरिंग के इंतजाम को भी देखा।
इस अवसर पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये मुख्य सचिव ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर के विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा, सहूलियत शासन की प्राथमिकता है। शासन-प्रशासन का प्रयास है कि खिचड़ी मेले में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले। श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत न हो। व्यवस्था ऐसी होगी कि यहां आने वाले लोगों को बदलते हुए उत्तर प्रदेश का एहसास होगा। श्रद्धालु आसानी से मंदिर में आकर दर्शन कर सकेंगे। स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी।

Download our app : uttampukarnews

Download on playstore : uttampukarnews


पुलिस महानिदेशक डी एस चौहान ने कहा कि सारी व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मकर संक्रांति के मौके पर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा और उसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा, जिससे आम लोगों को पता हो कि उन्हें अपनी गाड़ियां कहां खड़ी करनी है। गाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस विभाग पर होगी। पार्किंग में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।
गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने मेले को लेकर की गई तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि मकर संक्रांति पर लगने वाले एक माह के इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन पर्याप्त संख्या में रैन बसेरों व अलाव के इंतजाम सुनिश्चित करें, ताकि ठंड के मौसम में किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। मेले के दौरान पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिए भी जागरूक किया जाए।

Contact for Advertisement : 9415795867


उन्होंने कहा कि मेले की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए युवाओं की टोलियों व स्वयंसेवियों को भी जोड़कर उनकी मदद ली जाए। एक माह के इस मेले को रोजगार का भी बड़ा अवसर बताते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता कर इसकी अवधि को और बढ़ाया जा सकता है। खिचड़ी मेला व गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय उत्पाद, कला, संस्कृति को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर न छोड़ी जाए।
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीजीपी श्री चौहान ने कहा कि फायर टेंडर की जांच किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली से यात्री परिवहन न हो। इसके साथ ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगवाने का अभियान चलाया जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, आईजी जे रविंद्र गौड़, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, सीडीओ संजय कुमार मीना, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment