नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ने संसद में जीता विश्वासमत,, इतने मतों की थी आवश्यकता

भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने मंगलवार को संसद में विश्वास मत जीत लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सीपीएन-माओवादी सेंटर के 68 वर्षीय नेता ने पिछले साल 26 दिसंबर को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। रिपोर्ट के अनुसार मतदान के दौरान प्रतिनिधि सभा में मौजूद 270 सदस्यों में से 268 ने प्रधानमंत्री प्रचंड के पक्ष में मतदान किया, जबकि 2 ने उनके खिलाफ मतदान किया. आज हुए इस मतदान कार्यक्रम के सम्बंध में बताया जा रहा है कि इसमें बैठक की अध्यक्षता करने वाले जे बी राणा ने मतदान नहीं किया, जबकि चार अन्य विधायक अनुपस्थित रहे। बीबीसी की रिपोर्ट के अणु प्रचंड को प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल जारी रखने के लिए 275 सदस्यीय संसद में केवल 138 मतों की आवश्यकता थी.

Leave a Comment